नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- JEE Main Session-2 Day 2 Analysis : जेईई मेन सेशन-2 के दूसरे दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा का कठिनता का स्तर ओवरऑल मध्यम स्तर (मॉडरेट लेवल) का रहा। एग्जाम के बाद ज्यादातर छात्रों ने मैथमेटिक्स वाले सेक्शन को मुश्किल बताया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक तीनों सेक्शन में केमिस्ट्री की कठिनता का स्तर आसान से मध्यम श्रेणी में रहा, फिजिक्स मध्यम रूप से चैलेंजिंग था। गणित थोड़ा जयादा कठिन था। जबकि विषयों में प्रश्नों का वितरण बैलेंस्ड था। पेपर में कुछ अध्यायों पर अधिक जोर दिया गया था, जबकि कुछ पूरी तरह से गायब थे।फिजिक्स अधिकांश छात्रों ने फिजिक्स सेक्शन के लेवल को मध्यम दर्जे को बताया। इस सेक्शन में न्यूमेरिकल प्रश्नों की अच्छी तादाद थी। टॉपिक्स का वितरण काफी बैलेंस्ड था जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, ऑप्टिक्स एंड यूनिट्स ए...