नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- JEE Main Answer Key : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी कर दिए गए हैं। सेशन-2 अप्रैल अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हुई थी, जिसमें 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। जेईई-मेन परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए ने पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी है। विद्यार्थियों को आंसर की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 13 अप्रैल रात 11 बजे तक आंसर की को लेकर आपत्ति कर सकते हैं और प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउ...