नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) भारत के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में शामिल हैं। यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए अच्छे स्कोर के साथ जेईई क्लियर करना होता है। यहां कई ऐसे कोर्स हैं, जिसकी पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों की होड़ मची रहती है। लेकिन कुछ ऐसे कोर्स भी हैं जिन्हें कम पसंद किया गया है। आईआईटी दिल्ली में सबसे पसंदीदा कोर्स कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स है। लेकिन इस साल कुछ कोर्स में JEE उम्मीदवारों की दिलचस्पी थोड़ी कम रही है। जॉइंट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी (JIC) 2025 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IIT दिल्ली में बीटेक इन डिजाइन प्रोग्राम सबसे कम पसंद किया जाने वाला कोर्स बना हुआ है, जिसे इस साल 3173 छात्रों ने चुना है। पिछले साल यानी 2024 में इस कोर्स को 2925 छात्रों ने चु...