नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 है। अब तक 9 लाख 50 हजार से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। इसमें बिहार से लगभग 53 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभी यह संख्या और बढ़ेगी। एनटीए के अनुसार सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2026 में शुरू होगी। जेईई मेन का पहला सेशन 21 से 30 जनवरी एवं दूसरा सेशन एक से नौ अप्रैल के बीच होगा। एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन में सुधार को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों के सुधार के लिए लिंक 1 व 2 दिसंबर को खुला रहेगा। अभ्यर्थी दो दिसंबर रात 11:50 बजे तक सुधार कर सकेंगे।क्या नहीं बदल सकते फॉर्म में करेक्शन के दौरान अभ्यर्थी फोन नंबर, ई-मेल आईडी, वर्तमान व स्थायी पता...