नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- JEE Main Session-2 Day 4 Analysis : जेईई मेन 2025 सेशन-2 के पेपर-1 बीई बी.टेक की परीक्षा के चौथे दिन भी मैथमेटिक्स विषय ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया। पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स ने कहा कि मैथमेटिक्स का पेपर बहुत लेंदी था। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने गणित सेक्शन को मुश्किल बताया। एक्सपर्ट के मुताबिक मैथमेटिक्स सेक्शन थोड़ा ज्यादा कठिन, फिजिक्स मध्यम रूप से चैलेंजिंग और केमिस्ट्री तीनों सेक्शन में सबसे आसान आया था। गणित सेक्शन में 3डी ज्यामिति, वेक्टर और कोनिक सेक्शन से अधिक प्रश्न पूछे गए थे। इसके उलट, कैलकुलस और मैट्रिक जैसे विषय से कम प्रश्न दिखे, जिससे हमेशा से पूछे जाने वाले टॉपिक से ध्यान हटा दिया गया। गणित सेक्शन में लंबी कैलकुलेशन और मुश्किल बहु-चरणीय प्रश्नों में काफी समय लगा है, जिससे छात्रों के लिए पेपर को आराम से ...