नई दिल्ली, फरवरी 25 -- देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में अब तक 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यह अब तक की जेईई मेन की परीक्षा में आवेदन करने की संख्या में एक कीर्तिमान है। जेईई-मेन जनवरी में 13 लाख 78 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया और 2 लाख 30 हजार से अधिक नए यूनिक उम्मीदवार अब तक अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। अप्रैल में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 16 लाख से अधिक होगी। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। अधिसूचना के अनुसार छात्र सुधार के दौरान कोर्स, मीडिया ऑफ क्वेश्चन पेपर, स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी, परीक्षा शहर, दसवीं व 12वीं की क्वालीफिकेशन डिटेल, जेंडर, कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- अभी करें JEE Main सेशन 2 परीक्षा के लिए अप्लाई, कल है आवेदन की...