नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- JEE Main NIT BTech Admission 2025: भारत में कुल 31 एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) हैं जो जेईई मेन रैंक के आधार पर बीई/बीटेक और इंटीग्रेटेड बीटेक कोर्सेज में दाखिला देते हैं। इन एनआईटी संस्थानों में जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए एडमिशन मिलता है। आमतौर पर स्टूडेंट्स आईआईटी के बाद एनआईटी संस्थानों को विकल्प चुनते हैं। यहां का पैकेज अच्छा रहता है। प्लेसमेंट के चांस भी ज्यादा रहते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2025 में किसी विशिष्ट एनआईटी में एडमिशन के लिए आवश्यक अंक एनआईटी, चुनी गई इंजीनियरिंग ब्रांच, अभ्यर्थी की कैटेगरी और उस समय के कंपीटीशन पर निर्भर करेंगे। यहां जानें कितने परसेंटाइल पर टॉप एनआईटी में दाखिला संभव हो सकता हैयहां देखें एनएएनआईटी भोपाल जेईई मेन कट ऑफ 2025 को प्रभावित करने वाले कारक - परीक्षा में कुल उ...