पटना, जनवरी 22 -- जेईई मेन परीक्षा के पहले दिन गणित के सवाल घुमावदार और भौतिकी के मिले-जुले रहे। रसायन इन दोनों विषयों की तुलना में थोड़ा आसान रहा। बुधवार को जेईई मेन की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि तीनों को मिलाकर देखें तो इसबार का पेपर संतुलित रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि गणित में अल्जेबरा, कैलकुलस से और भौतिकी में करेंट इलेक्ट्रिसी से कई सवाल पूछे गए। जिले में तीन केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है। पहले दिन दोनों पाली मिलाकर 100 से अधिक बच्चे अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछले साल से अगर तुलना करें तो पेपर आसान रहा। विशेष तौर पर केमेस्ट्री में इसबार घुमावदार सवाल कम पूछे गए। केमेस्ट्री में केमिकल बॉडिंग, ऑर्गेनिक रिएक्शन, बेसिक फिजिकल केमेस्ट्री से कई सवाल थे। अधिकांश छात्रों ने कहा कि मैथ इसबार सबसे अधिक कठिन रहा। सव...