नई दिल्ली, फरवरी 22 -- JEE Main : जेईई मेन में जिन विद्यार्थियों के 95 पर्सेंटाइल से ऊपर आए हैं उन्हें देश के टॉप एनआईटी संस्थानों में दाखिला मिलने के पूरे आसार हैं। लेकिन ऐसे छात्र जिनके 80 पर्सेंटाइल के आसपास आए हैं, उन्हें किन इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक में एडमिशन मिल सकता है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक 80-85 पर्सेंटाइल मार्क्स लाने वालों को भी एनआईटी की कुछ बीटेक कोर्सेज की ब्रांचेज में दाखिला संभव है। एनआईटी जालंधर, एनआईटी दुर्गापुर, एनआईटी गोवा और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान जैसे कि केआईआईटी यूनिवर्सिटी, बीआईटी रांची, आईआईआईटी इलाहाबाद जैसे संस्थानों की कुछ बीटेक ब्रांचेज में इन स्टूडेंट्स का नंबर आ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल मार्क्स वालों की रैंक 246089 से 166000 के बीच रह सकती है। रैंक का यह दायरा दे...