नई दिल्ली, फरवरी 3 -- JEE Main Exam : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के सेशन-1 में रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज की गई है। एनटीए के अनुसार इस बार जेईई मेन के पेपर-1 ( बीटेक , बीई ) में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं पेपर-2 (बीआर्क व बी प्लानिंग) में 75 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। जब से एनटीए ने जेईई मेन कराना शुरू किया है, इतनी अधिक संख्या में अटेंडेंस कभी नहीं रही। जेईई मेन सेशन-1 के लिए इस बार रिकॉर्ड 12,31,874 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 के बाद सबसे अधिक था। जेईई में 2019 में 12 लाख 37 हजार 892 छात्रों ने पंजीयन कराया था। एनटीए ने 291 शहरों (भारत से बाहर के 21 केंद्रों समेत) के 544 केंद्रों पर 24 जनवरी को बीआर्क व बी प्लानिंग (पेपर 2ए एंड पेपर 2बी) और 27, 29, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन...