नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- केंद्र सरकार जल्द ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के कठिनाई के स्तर (डिफिकल्टी लेवल) की समीक्षा कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा करने पर विचार कर रही है। असल में सरकार चाहती है कि जेईई मेन और नीट यूजी दोनों प्रवेश परीक्षाओं का डिफिकल्टी लेवल 12वीं कक्षा के सिलेबस के डिफिकल्टी लेवल जैसा ही हो ताकि छात्रों को इन एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोचिंग से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए गठित एक विशेषज्ञ समिति से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यह समीक्षा की जाएगी। एक सूत्र ने कहा, 'समिति यह अध्ययन करने के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रही है कि क्या परीक्षाओं का कठिना...