नई दिल्ली, फरवरी 8 -- JEE Main Exam : जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट कुछेक दिनों में जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी एनटीए जेईई मेन वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इंफोर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक जेईई मेन रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी होना है। रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की आएगी। परीक्षा में बहुत से स्टूडेंट्स के बराबर मार्क्स आएंगे। इन स्टूडेंट्स की रैंकिंग का फैसला टाई ब्रेकिंग रूल से होगा। टाई ब्रेकिंग नियम से ही तय होता है कि समान अंक आने पर किस स्टूडेंट को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा।यहां समझें बीटेक-बीई पेपर-1 और बीआर्क बी प्लानिंग पेपर-2 का टाई ब्रेकिंग नियम क्या है-बीटेक-बीई पेपर-1 1. जिन दो छात्रों का एनटीए स्कोर समान रहेगा तो टाई होने पर आल इंडिया रैंक देने के लिए उनका सब्जेक्ट वाइज एनटीए स्कोर देखा जाएगा। अब ...