पटना, जनवरी 26 -- IIT JEE Advanced: आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। जेईई एडवांस के परीक्षा पैटर्न में केंद्र सरकार बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। नए पैटर्न के तहत अब भौतिकी, रसायन शास्त्र और गणित (पीसीएम) के साथ तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों की केवल रटंत क्षमता नहीं, बल्कि तार्किक सोच, समस्या समाधान और विश्लेषणात्मक कौशल का आकलन करना है। सुधार की प्रक्रिया ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की देखरेख में होगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आईआईटी के विशेषज्ञों की समिति गठित की गई है। यह समिति छह महीने के भीतर जेईई एडवांस रिफॉर्म का रोडमैप तैयार कर रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद पायलट परीक्षा, परिणाम और विश्लेषण के आधार प...