नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- JEE Advanced 2026 date : देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 17 मई को होगा। इसके माध्यम से 23 आईआईटी करीब 18160 सीटों पर प्रवेश मिलता है। इस वर्ष आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस्ड लेगा। जेईई एडवांस्ड 2026 की वेबसाइट को शुक्रवार रात को अपडेट कर दिया गया है। गत वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर के पास थी। इससे पूर्व जेईई-मेन परीक्षा की तिथियां जारी की जा चुकी है। परीक्षा दो सेशन में 21 से 30 जनवरी एवं 1 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न होगी। हर वर्ष जेईई-एडवांस्ड तिथि नवम्बर में जारी की जाती थी। इस वर्ष यह घोषणा दिसम्बर में हुई।जेईई मेन से निकलती है जेईई एडवांस्ड की राह जेईई मेन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआ...