नई दिल्ली, मई 11 -- JEE Advanced 2025 Admit Card: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल 12 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, आईआईटी कानपुर की ओर से कल 12 मई 2025 को सुबह 10 बजे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई को किया जाएगा। परीक्षा दो सत्रों में तीन घंटे के लिए आयोजित की जाएगी-पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल होंगे। दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य...