नई दिल्ली, मई 17 -- JEE Advanced 2025 Dress Code: आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड कल रविवार को देश भर में 222 शहरों में आयोजित होगी। एग्जाम ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। इस बार आईआईटी कानपुर परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जेईई एडवांस्ड आंसर शीट, रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जाएगी। आंसर-की 26 मई सुबह 10 बजे जारी की जायेगी। रिजल्ट दो जून को जारी होगा। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर आने को कहा गया है। सभी छात्रों को पेपर-1 के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। जबकि पेपर-2 के लिए दोपहर एक बजे छात्र रिपोर्ट करेंगे। परीक्षा हॉल में परीक...