नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- JEE Advanced 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 5 मई 2025 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं। जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई को किया जाएगा।जेईई एडवांस्ड 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें (इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार)- 1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अप्रैल 2025 2. आवेदन की अंतिम तिथि- 2 मई 2025 3. फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 5 मई 2025 4. एडमिट कार्ड की तिथि- 11 मई से 18 मई 2025 5. जेईई एडवांस्ड 2025 (पेपर-1)- 18 मई 2025 (सुबह 9 बजे से दोपहर ...