नई दिल्ली, जून 4 -- JEE Advanced 2025: उत्तर प्रदेश के विकास ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षण में कमाल कर दिखाया है। विकास ने यूट्यूब से पढ़कर जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की है। पेशे से राजगीर (राजमिस्त्री) राजकुमार उर्फ रंगलाल के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए बेटे विकास का किसी कोचिंग में दाखिला करा सकें। पिता की माली स्थिति से वाकिफ विकास ने यूट्यूब पर मौजूद वीडियो को देखकर तैयारी शुरू की और जेईई एडवांस्ड में अखिल भारतीय स्तर पर 978वीं रैंक और एससी श्रेणी में पूरे देश में 64वां स्थान प्राप्त किया है। विकास ने यह साबित कर दिया है कि सफलता संसाधन की मोहताज नहीं होती है। कुछ करने का जज्बा हो तो कामयाबी आपके कदम चूम सकती है। यह परिणाम उन युवाओं के लिए एक सबक भी है, जो यूट्यूब को सिर्फ मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते ...