नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- JEE Advanced 2025 Paper 1 and 2: आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम का फॉर्मेट जान सकते हैं कि परीक्षा में एग्जाम पैटर्न क्या होगा, किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे आदि। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 5 मई 2025 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं। जेईई एडवांस 2025 का आयोजन 18 मई को किया जाएगा। जेईई एडवां...