पटना, मई 12 -- जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई को बिहार के नौ जिलों में होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 मई को जारी किया जायेगा। इससे पहले एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 11 मई थी, जिसे बदल कर 12 मई कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन करने वाली आईआईटी कानपुर ने नोटिस जारी कर कहा है कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए छात्र- छात्राएं 12 मई सुबह 10 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। जेईई एडवांस्ड में राज्य के 15,476 छात्र शामिल होंगे। इसके के लिए राज्य के नौ जिलों में आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फ...