पटना, जून 2 -- देश की सबसे कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम सोमवार की सुबह जारी कर दिया है। नीचे दिए गए लिंक पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JEE advanced link परीक्षा आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर की ओर से नतीजे जारी किए गए हैं। काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड स्टूडेंट्स ही 23 आईआईटी की 17740 (गत वर्ष तक) सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। यूं तो जेईई-एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं की विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत व औसतन 35 प्रतिशत तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं औसतन 31.5 प्रतिशत है। आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई को दो पालियों में देश के 222 और काठमां...