पटना, मई 23 -- देश के 23 आईआईटी में नामांकन के लिए 26 मई को जेईई एडवांस होना है। ऑनलाइन केन्द्रों पर विशेष नजर होगी। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। बिहार से 13588 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा हॉल में घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है। पकड़े जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर कार्रवाई की जायेगी। परीक्षार्थियों को अंगूठी, रिंग, ब्रेसलेट, ईयर रिंग्स, नोज पिन, ताबीज, झुमके, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े जैसी कोई चीज परीक्षा केंद्र पर पहन कर आना नहीं है। जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आना होगा। सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गयी है। बारकोड रीडर से लैब आवंटित छात्रों के प्रवेश पत्रों पर दिय...