नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- JEE Advanced 2025 registration : देश भर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 23 अप्रैल से शुरू हो गई है। jeeadv.ac.in पर आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख रैंकर्स को जेईई एडवांस देने का मौका मिलेगा। छात्र दो मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 18 मई को करायी जाएगी। इस बार जेईई एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर द्वारा किया जाएगा। आवेदन के बाद पांच मई तक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे।मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है। मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम का फॉर्मेट जान स...