नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- देश के दूरदराज के आदिवासी गावों में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के 597 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए ऑल इंडिया लेवल के चुनौतीपूर्ण एंट्रेंस टेस्ट जेईई मेन और जेईई एडवांस तथा नीट परीक्षा 2024-25 में सफलता हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 230 एकलव्य आदर्श विद्यालयों में 101 विद्यालयों के छात्रों ने इन परीक्षाओं में यह सफलता हासिल की है। इन विद्यालयों में बारहवीं तक की शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। जेईई मेन परीक्षा में 219 छात्र, जेईई एडवांस में 34 तथा नीट परीक्षा में 344 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इससे पहले 2023-24 की जेईई मेन परीक्षा में 16 तथा नीट में 6 और 2022-23 में मेन में दो छात्रों को सफलता मिली थी। आदिवासी मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश में गत 31 ...