नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- JDU Candidate List: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने उन सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है, जिन पर वह चुनाव लड़ेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि JDU करीब 103 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा NDA के शीर्ष नेताओं द्वारा उचित समय पर की जाएगी। पीटीआई की एक रिपोर्ट में जेडीयू के वरिष्ठ नेता के हवाले से कहा है कि पार्टी ने चार ऐसे मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है जिनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। उन्होंने कहा, "इन विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। खगड़िया जिले की परबत्ता सीट से हमारे विधायक संजय कुमार पिछले हफ्ते RJD में शामिल हो गए वहां भी नया उम्मीदवार उतारा जाएगा। इसी त...