सीवान, दिसम्बर 8 -- जदयू सांसद विजय लक्ष्मी औरव एक विधायक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक असांव थाने का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस इसे लेकर वापस लौट रही है और आज जिले में पहुंचने की संभावना है। पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार युवक के खिलाफ पहले से मारपीट जैसे मामले में कांड दर्ज हैं। युवक द्वारा सांसद व एक विधायक से रंगदारी मांगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। बावजूद इसके पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और युवक से लगातार पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि सांसद विजय लक्ष्मी देवी के मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही विरोध करने पर इन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मामला सामने आने के बाद इस मामले में मैरवा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। अन...