सीवान, दिसम्बर 7 -- सीवान से जदयू सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया के जदयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से फोन पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि और विधायक ने संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी, और रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। असामाजिक तत्वों का हाथ बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...