पटना, जनवरी 30 -- जदयू सांसद अजय मंडल पर दो पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा है। इससे संबंधित एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर सांसद ने भी अपने उपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। लेकिन अब इस मुद्दे पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस घटना का कथित वीडियो शेयर किया है और तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'जेडीयू सांसद पत्रकारों को गाली के साथ पीट रहे है लेकिन सत्ता परस्त पत्रकारों ने बिहार में जंगलराज घोषित नहीं किया है क्योंकि बीजेपी साष्टांग होकर सत्ता की मलाई चाट रही है। जब दलितों-पिछड़ों-अल्पसंख्यकों-गरीबों और वंचितों की राजनीति करने वाले क्षेत्रीय द...