पटना, अक्टूबर 26 -- नीतीश कुमार की जेडीयू ने विधायक गोपाल मंडल समेत पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है। पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य में संलिप्त रहने के कारण इन नेताओं को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया गया है। इन नेताओं में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव और प्रभात किरण शामिल हैं। इससे पहले शनिवार को पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...