पटना, अक्टूबर 27 -- बिहार चुनाव के बीच आरजेडी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। राजद ने पार्टी विरोधी आचरण करने के आरोप में 27 नेताओं को दल से निष्कासित कर दिया है। जिसमें पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद शामिल हैं। प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि निष्कासित नेता या तो निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में है या वे महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ आचरण कर रहे हैं। सभी को 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है।आरजेडी से निष्कासित 27 नेताओं की लिस्ट छोटे लाल यादव, विधायक- परसा रितु जायसवाल- परिहार राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक - कटिहार अनिल सहनी, पूर्व विधायक- मुजफ्फरपुर सरोज यादव, पूर्व विधायक- बड़हरा गणेश भारती, पूर्व विधान पार्षद- मुजफ्फरपुर मो. कामरान, विधायक- गोविंदपुर अनिल यादव, ...