पटना, अक्टूबर 13 -- Bihar NDA Seats Candidates List: बिहार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के साथ सीटों के लेन-देन को लेकर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच गहरा विवाद हो गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से जेडीयू ने आज शाम 4 बजे सीट और कैंडिडेट की लिस्ट जारी होने की जानकारी दी थी, लेकिन वह कल शाम तक के लिए टल गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया है कि कल पांचों दल उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा है कि 15 से 18 अक्टूबर के बीच चार दिन में बड़े नेताओं की मौजूदगी में गठबंधन के सभी कैंडिडेट नॉमिनेशन कर देंगे। गृहमंत्री अमित शाह भी नामांकन में कुछ जगह रह सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि सीटों की संख्या पर बीजेपी, जेडीयू...