वरीय संवाददाता, जून 18 -- JCECE BSc Nursing 2025: झारखंड में बीएससी नर्सिंग (बेसिक, पोस्ट बेसिक) कोर्स में दाखिले के लिए आज 18 जून से आवेदन भरे जाएंगे। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 18 जून से 11 जून तक आवेदन किया जा सकेगा। 12 जून को भरे गए आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता परीक्षा बीएससी नर्सिंग (बेसिक) की 26 जुलाई को सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) परीक्षा 26 जुलाई को ही दूसरी पाली में दोपहर दो से चार बजे तक होगी।बीएससी नर्सिंग बेसिक - नामांकन के लिए आयु सीमा 31 दिसंबर 2025 को 17 वर्ष निर्धारित की गई है। - पीसीबी स्ट्रीम से 12वीं पास। कम से कम 45 फीसदी अंक जरूरी। कोर्स के दौरान सभी को हॉस्टल में रहना होगा। यह अनिवार्य होगा। बीएससी पोस्...