वरीय संवाददाता, जुलाई 5 -- झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड, बीपीएड पाठ्यक्रमों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। बीएड में अजित कुमार पंडित ने पहला स्थान हासिल किया। अंकिता अग्रवाल को दूसरा और रणधीर कुमार मेहता को तीसरे स्थान मिला। बीपीएड में अनिमेष रोनाल्ड कुजूर को पहला स्थान प्राप्त हुआ। श्वेता कुमारी दूसरे व विपिन बिहारी महतो तीसरे स्थान पर रहे। एमएड में कोमल कुमारी सोनी, सुचित्रा दास व ओम कुमार को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। छह जुलाई से परीक्षाफल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। रिजल्ट jceceb.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा 11 मई को परीक्षा आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी पर आपत्तियों की जांच के बाद अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम जारी क...