नई दिल्ली, जुलाई 4 -- झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री और डिप्लोमा लेटरल एंट्री परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया। www.jceceb.jharkhand.gov.in पर परीक्षार्थी परिणाम देख सकते हैं। साथ ही ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 8 जून को आयोजित हुई थी। इससे पहले 16 जून को प्रकाशित उत्तर कुंजी पर आपत्तियां ली गईं थीं, जिनका समाधान कर अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड कर दी गई है। परिणाम के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है। रजिस्ट्रेशन व विकल्प 4 से 8 जुलाई तक भरा जाएगा। सीट अलॉटमेंट 11 से 16 जुलाई तक होगा। दस्तावेज सत्यापन 12 से 16 जुलाई तक होगा। दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रत्किया 18 से 21 जुलाई तक होगी। सीट अलॉटमेंट 24 से 29 जुलाई त...