जमशेदपुर, जुलाई 17 -- जमशेदपुर में टाटा स्टील परिसर स्थित जापानी कंपनी निप्पन स्टील और टाटा स्टील की संयुक्त साझेदारी वाली उद्यम जेसीएपीसीपीएल के कमचारियों के वेज रिवीजन पर बुधवार देर रात यूनाइडेट क्लब में प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हस्ताक्षरित हो गया। समझौते के तहत कमचारियों के वेतन में प्रति माह 14 हजार रुपये की वृद्धि हुई है। यह समझौता सात वर्ष की अवधि के लिए जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2030 तक के लिए प्रभावी होगा। कर्मचारियों के 1 जनवरी के शत-प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) को बेसिक में मर्ज कर दिया गया। प्रति कर्मचारी दो लाख रुपये एरियर मिलेगा, जिसे सितंबर के पहले भुगतान कर दिया जाएगा। समझौते पर प्रबंधन की ओर से एमडी अभिजीत नानोती, सीएचआरओ एके सिंह, एजीएम तौसीफ, सीएफओ प्रवीण हेगड़े तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, कार्यकारी अध्...