नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Jaya Ekadashi Vrat 2026: एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय मानी जाती है। हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष में दो एकादशी आती हैं, इस तरह साल भर में कुल 24 एकादशी व्रत रखे जाते हैं। माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। साल 2026 में जया एकादशी का व्रत 29 जनवरी, गुरुवार को रखा जाएगा।जया एकादशी 2026 तिथि और शुभ मुहूर्त एकादशी तिथि प्रारम्भ: 28 जनवरी 2026 को शाम 04:35 बजे एकादशी तिथि समाप्त: 29 जनवरी 2026 को दोपहर 01:55 बजे पारण (व्रत तोड़ने का समय): 30 जनवरी 2026 को सुबह 07:10 बजे से 09:20 बजे तक द्वादशी तिथि समाप्त: 30 जनवरी 2026 को सुबह 11:09 बजे यह भी...