नई दिल्ली, जनवरी 27 -- माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। इस तिथि पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा की परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि इस एकादशी पर पानी में तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए। इसके अलावा इस तिल का दान भी किया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने इस दिन का महत्व पद्मपुराण में युधिष्टिर को बताया है। इस साल जया एकादशी व्रत 29 जनवरी 2026 को रखा जाएगा। आइए जानें क्यों इस एकादशी व्रत को बहुत खास बताया गया है। यहां पढ़ें कि आखिर जया एकादशी का व्रत क्यों किया जाता है और इस दिन किसकी पूजा करनी चाहिए। पद्मपुराण में क्या लिखा है जया एकादशी के बारे में माघ मासके शुक्ल पक्षमें जो एकादशी होती है, उसका नाम जया है। वह सब पापोंको हरनेवाली उत्तम तिथि है | यह तिथि पवित्र होनेके साथ ही सभी पापों का नाश करने वाली है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी...