नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Jaya Ekadashi 2025 : हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित मानी जाती है। माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी व्रत रखा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 08 फरवरी 2025 को जया एकादशी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलता है। आर्थिक समस्याएं दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि जया एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति भूत-पिशाच के योनि में नहीं जाता है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जया एकादशी के दिन व्रत-उपवास रखने से साधक के सभी पाप नष्ट होते हैं, लेकिन इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी माना जाता है। आइए जानते हैं कि ...