नई दिल्ली, फरवरी 2 -- Jaya Ekadashi 2025: इस साल जया एकादशी फरवरी के महीने में मनाई जाएगी। इस दिन विष्णु भगवान की आराधना करनी चाहिए। फरवरी माह में आने वाली एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा जाता है। इस दिन व्रत रखा हो या न रखा हो, जया एकादशी पर कुछ कार्यों को करना अशुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है की जया एकादशी के दिन कुछ कामों को करने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं। इसलिए जया एकादशी के दिन व्रत रखा हो या नहीं, इन कामों को करने से बचें- यह भी पढ़ें- फरवरी में कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत? यह भी पढ़ें- फरवरी में प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा? जानें डेट व शुभ मुहूर्त कब है जया एकादशी: दृक पंचांग के अनुसार, 2025 में जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को रखा जाएगा। एकादशी तिथि प्रारम्भ फरवरी 07, 2025 को 09:26 पी एम पर होगी, जिसका समापन फरवरी 08, 2025 को...