नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म जटाधारा को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। माइथोलॉजिकल सुपरनैचुरल फिल्म ऑडियंस को खास पसंद नहीं आ रही है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज के बाद अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। इस फिल्म को देखने ऑडियंस ओ थिएटर तक ला पाना सोनाक्षी और मेकर्स के लिए मुश्किल हो गया है। अगर कमाई की बात करें तो फिल्म ने वीकेंड पर एकदम फीकी कमाई की है। फिल्म तीन दिन में सिर्फ 3 करोड़ ही कमा पाई है।बॉक्स ऑफिस जटाधारा की कमाई की बात करें तो पहले दिन 1.7 करोड़, शनिवार को यानी दूसरे दिन 1.7 और तीसरे दिन रविवार को शुरुआती आंकड़ो के हिसाब से फिल्म सिर्फ 99 लाख कमा पाई है. कुल कमाई 3.13 करोड़ ही जुटा पाई है. इस फिल्म में से ऑडियंस को उम्मीदें थीं. सोनाक्षी अलग किरदार में नजर आई थीं. सुधीर बाबू...