नई दिल्ली, जनवरी 1 -- January Born People Remedies for 2026: नया साल शुरू हो चुका है और ये साल अपने आप में ही खास है। ये साल सूर्य का है और ऐसे में ये हर किसी की जिंदगी में नई उमंग लेकर आने वाला है। इसी के साथ साल का पहला महीना भी अपने आप में खास होता है और इस महीने में जन्मे लोगों पर सूर्य ग्रह का विशेष प्रभाव होता है। न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के अनुसार जनवरी के महीने में जन्मे लोगों में कई तरह के गुण पाए जाते हैं। वहीं अगर ये लोग कुछ उपाय कर लें तो इनके जिंदगी में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है। साथ ही इनकी जिंदगी में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य भी आता है। नीचे जानें कुछ ऐसे ही उपाय जो जनवरी के महीने में जन्मे लोग आसानी से कर सकते हैं।जनवरी के महीने में करें ये उपाय 1. इस महीने में जन्मे लोगों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। रोज ...