नई दिल्ली, अगस्त 15 -- जन्माष्टमी का पावन पर्व देशभर में बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार प्रभु श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। कृष्ण लला के जन्मोत्सव के मौके पर सुबह से लेकर रात तक मंदिरों और घरों में भक्ति का माहौल बना रहता है। इस शुभ दिन की शुरुआत अक्सर शुभकामना संदेशों के आदान-प्रदान से होती है। अगर आप भी अपनों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई भेजना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ खास और चुनिंदा संदेश दिए गए हैं, जो आशीर्वाद और श्रद्धा से भरे हुए हैं। 1) मक्खन का कटोरा, फूलों की बहार, मिश्री की मिठास, मैया का प्यार और दुलार, मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार! Happy Krishna Janmashtami 2) वृन्दावन की खुशबू राधा कृष्ण का प्यार कन्हैया का नटखटपन मां यशोदा की फटक...