नई दिल्ली, अगस्त 15 -- happy janmashtami wishes 2025, happy krishna janmashtami wishes: आज भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए जन्माष्टमी व्रत करते हैं। पुराणों में ऐसा लिखा है कि जो इस दिन व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है। उसे भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति उत्पन्न हो जाती है। इस दिन अष्टमी को उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करना चाहिए। जन्माष्टमी का यह पर्व बहुत खास है। आप भी मिलकर इस दिन भगवान कृष्ण से जुड़े ये मैसेजे शेयर करने चाहिए। इस पावन पर्व की लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः-happy krishna janma...