नई दिल्ली, अगस्त 16 -- Janmashtami Wishes in Hindi: आज शनिवार के दिन पूरा देश कृष्ण जी का हैप्पी बर्थडे बड़े धूम-धाम से मनाएगा। आज पूरे विधि-विधान के साथ कन्हा का पूजन होगा। अपनों की कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल बनाने के लिए शेयर करें ये बधाई मैसेज-इन टॉप-10 मैसेज, Photos, Wishes, Status और ग्रीटिंग्स के साथ दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे हे नाथ नारायण वासुदेवा कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं बांसुरी की धुन और माखन की मिठास! आपकी जन्माष्टमी हो ऐसी कुछ खास! आपका घर आंगन खुशह...