नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी में मनाए जाने वाला कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार 16 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर्व प्रेम भक्ति और ज्ञान का प्रतीक है। इस दिन मध्यरात्रि में कान्हा का जन्म कराकर उनको पंचामृत से स्नान कराया जाता है। इस साल ग्रहों और नक्षत्रों का संयोग बहुत ही उत्तम बन रह है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने और व्रत रखने से सुख समृद्धि और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सभी शुभ योगों के बनने के कारण व्रत रखने से धन, सुख, प्रेम और समृद्धि का प्राप्ति होगी। आपको बता दें कि जन्माष्टमी का व्रत जरूर रखना चाहिए। इस व्रत को करने से कई हजार एकादशी के समान पुण्य मिलता है। यह भी पढ़ें- जानें जन्माष्टमी पर कान्हा की पूजा का शुभ मुहूर्त, सिटीवाइज मुहूर्त भी देखें यह भी पढ़ें- शनि साढ...