नई दिल्ली, अगस्त 13 -- सनातन धर्म में माना जाता है कि व्यक्ति के नाम का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है। यही वजह है कि पेरेंट्स अपने बच्चे का नाम बेहद सोच-समझकर रखना पसंद करते हैं। अगर आपके घर पर भी एक प्यारा सा बाल गोपाल है, जिसके लिए आप एक क्यूट सा मीनिंगफुल नाम ढूंढ रहे हैं तो इस कृष्ण जन्माष्टमी 2025 श्री कृष्ण क नामों में से कोई एक नाम अपने लाड़ले के लिए पसंद कर सकते हैं। बेबी नेम लिस्ट में दिए गए श्री कृष्ण के ये सभी नाम ना सिर्फ सुनने में बेहद यूनिक और मॉर्डन हैं बल्कि इनका सीधा संबंध कान्हा जी से जुड़ा हुआ है।कृष्ण जन्माष्टमी 2025 पर बेटे को दें कान्हा जी के ये 10 नाम अनिरुद्ध - आप अपने बेटे को भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा ये नाम अनिरुद्ध दे सकते हैं। अनिरुद्ध नाम का अर्थ अजय या अपराजेय होता है। त्रिविक्रम - इस नाम का अर्थ है तीनों लोक...