नई दिल्ली, अगस्त 12 -- जन्माष्टमी 2025 का त्योहार हर कृष्ण भक्त के लिए उत्साह और आस्था का प्रतीक है। इस दिन कान्हा के भक्त उन्हें उनका प्रिय माखन-मिश्री का भोग चढ़ाकर व्रत रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा। ऐसे में कान्हा के भक्त अभी से लड्डू गोपाल को सजाने के लिए नए-नए वस्त्र, झूला, आसन और भोग की तैयारी करने में जुट गए होंगे। ज्यादातर लोग हर साल जन्माष्टमी पर कान्हा के पुराने वस्त्र बदलकर उन्हें नए कपड़े पहनाते हैं। लड्डू गोपाल के लिए खूबसूरत पोशाक से लेकर, आसन , तकिया सब कुछ नया खरीदा जाता है। लेकिन कई बार बड़े चाव से लाए गए कान्हा के पुराने कपड़े विसर्जन करने का मन नहीं करता है। ऐसे में क्या करें कि कान्हा के पुराने कपड़े विसर्ज...