नई दिल्ली, अगस्त 16 -- भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर देश भर के सभी मंदिरों की भव्यता देखते ही बनती है। वहीं श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, वृंदावन से लेकर द्वारकाधीश मंदिर की रौनक तो देखते ही बनती है। हर साल जन्माष्टमी पर यहां लाखों की संख्या में लोग आकर भगवान कृष्ण के दर्शन करके आशीर्वाद लेते हैं। जानेंगे कि आखिर इन मंदिरों का इतिहास क्या है और आज शाम को कितने बजे यहां दर्शन कर सकते हैं?मथुरा का श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में स्थित श्री कृष्ण के जन्मस्थान मंदिर में आज तो श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। जन्माष्टमी पर देश भर के लगभग हर कोने से लोग यहां मत्था टेकने पहुंचते हैं। जन्माष्टमी वाले दिन इस मंदिर की खूबसूरती और दिव्यता देखते बनती है। आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने यहां पूजा अर्चना की है। बता दें कि यहां पर भी सु...