नई दिल्ली, अगस्त 14 -- जन्माष्टमी का त्यौहार बाकी हर त्यौहार से इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन हर कोई श्री राधा-कृष्ण के रंग में पूरी तरह रंग जाता है। इतना ज्यादा की मां अपने लाडले में कृष्ण की छवि देखने लगती हैं, तो कृष्ण की पुजारिन खुद को श्री राधा की तरह संवार लेती हैं। जन्माष्टमी के दिन बहुत सी छोटी बच्चियां और लड़कियां राधा रानी की तरह तैयार होती हैं। स्कूल फंक्शन हो या मोहल्ले में होने वाला जन्माष्टमी सेलिब्रेशन, श्री राधा रानी का लुक हर लड़की का फेवरिट होता है। अगर आप भी इस जन्माष्टमी श्री राधा रानी की तरह तैयार होना चाहती हैं, तो ये टिप्स आपके बड़े काम आ सकती हैं। तो आइए बिना देरी किए जानते हैं कि आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है।पारंपरिक आउटफिट चुनें राधा रानी का लुक पाने के लिए सबसे पहले तो एक अच्छा सा लहंगा सिलेक्ट कर लें। ब...