नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए हुए चुनावों में एक सीट पर भाजपा की जीत ने उमर अब्दुल्ला के खिलाफ उनकी ही पार्टी में बगावत तेज कर दी है। पार्टी के दो सांसदों ने उमर पर भाजपा के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था। अब इसका जवाब देते हुए उमर ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रदेश में भाजपा का सक्रिय रूप से मुकाबला कर रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ किसी भी प्रकार के गोपनीय अथवा प्रत्यक्ष संबंध बनाने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों की तीखी आलोचना भी की। उमर ने भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच किसी भी गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए जम्मू-कश्मीर में प्रभावी शासन के लिए केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की वकालत की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच सं...